हरियाणा के बल्लभगढ़ में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कातिलों ने एक शख्स का कत्ल करने के बाद उसकी लाश को अपने ही घर में छिपा कर रखा. हैरानी की बात ये है कि पुलिस इस मामले को पहले सड़क हादसा बताती रही, लेकिन बाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया.
हत्या की यह वारदात बल्लभगढ़ से सटे जीवन नगर की है. जहां तीन लोगों पर एक युवक की हत्या कर उसके शव को कमरे में छिपाने का आरोप है. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. मृतक के शव को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मृतक की पहचान फ्रेंडस कालोनी निवासी बलबीर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक बलबीर एक ड्राइवर था. मृतक के रिश्तेदार किशन की मानें तो बीती रात बलबीर काम से लौटकर आया तो उसके दोस्त कृष्ण ने उसे फोन करके बुला लिया. तभी से बलबीर गायब था, जिसका कुछ पता नहीं चल सका.
उसके फोन पर भी कई घंटे कॉल की गई, लेकिन फोन का कोई जवाब नहीं मिला. फिर सभी लोग कृष्ण के घर गए. दरवाजा खटखटाने पर पहले तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और जब दरवाजा खोला गया तो घर में मौजूद कृष्ण, भीम और एक अन्य युवक ने कहा कि बलबीर सो रहा है. जब जबरन अंदर जाकर देखा गया तो बलबीर वहां मृत अवस्था में बैड पर पड़ा था. उसके दोनों कानों से खून निकल रहा था.
मृतक के रिश्तेदारों की मानें तो पुलिस इसे सडक़ हादसा बता रही है. अगर यह सडक़ हादसा होता तो शव उनके घर में कैसे मिला? और वे झूठ क्यों बोलते कि बलबीर सो रहा है. मृतक की भाभी कविता की मानें तो आरोपी इस हत्या के मामले को सडक़ हादसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
शव मिलने से पहले बलबीर की बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन बाद में उसकी बाइक को तोड़ दिया गया. उसकी भाभी के मुताबिक यह मामला हत्या का है. बाद में पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.