यूपी के मुजफ्फरनगर एक महिला पर चोरी का आरोप लगाकर पंचायत ने पांच जूते मारने और 60 हजार रुपये जुर्माने का फरमान सुनाया. भारी भीड़ के बीच महिला के साथ ये तमाशा होता रहा. पीड़ित महिला जब इसकी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, तो पीछे से गांव वाले भी आ गए और उल्टा महिला के खिलाफ केस दर्ज करने का दबाव बनाने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में रहने वाली इस महिला पर पशु चोरी का आरोप लगा है. इस बात लेकर गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई. भरी भीड़ के बीच पंचायत ने महिला को दोषी मानते हुए पांच जूते मारने का फरमान सुनाया. इसके बाद उसे जूते मारे गए. पंचायत ने 60 हजार रुपये बतौर जुर्माना भरने का आदेश सुनाया. वहां महिला रोती रही, लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई.
महिला पर लगा पशु चोरी का आरोप
एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि महिला पर पशु चोरी का आरोप है. इससे पहले भी इसका नाम पशु चोरी में आ चुका है. महिला और इसके कई संबंधियों पर पशु चोरी के मामले में केस दर्ज हैं. मीडिया के जरिए पंचायत और उसके विवादित फैसले के बारे में जानकारी मिली है. अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता सूचना नहीं मिली है. बरहाल महिला के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है.