हरियाणा के करनाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दनियालपुर गांव में पंचायत ने एक तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक लड़के और महिला को जहां गांव निकाला दे दिया. वहीं, पंचायत बुलाकर पंचायत में लड़के और महिला को लाकर काफी जलील किया गया. उनको मारा-पीटा गया और उनके गले में जूतों का हार डालकर, उनका मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
पूरे गांव में एक पक्ष जहां इसका विरोध कर रहा है. वहीं, लड़की का परिवार इस फैसले के पक्ष में है. उनका कहना है कि लड़का-लड़की का जो अवैध संबंध था, उसके चलते यह किया गया है. पूर्व सरपंच के घर में पंचायत हुई जिसमें यह तुगलकी फरमान सुनाया गया. लड़का और लड़की कहां पर हैं, यह किसी को जानकारी नहीं है. उनको गांव निकाला दे दिया गया है. इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह देखने वाली बात होगी.
लड़का-लड़की के संबंधों का गांव के लोगों को पता चला तो गांव के पूर्व सरपंच जीता के घर पंचायत हुई जिसके बीच में उनको बुलाया गया. पंचायत में ही उनको मारा-पीटा गया और इस तरह का फरमान सुनाया गया कि आगे आने वाली गांव की युवा पीढ़ी को एक सबक मिल पाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का-लड़की के गले में जूतों का हार डाला हुआ है. गांव के लोग युवाओं को मारते-पीटते हुए मुंह काला करके पूरे गांव में घुमा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र करनाल का यह गांव दनियालपुर जहां पर पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया. गांव के लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और प्रेमी जोड़े को सजा सुना डाली.
वहीं, जिला प्रशासन व पुलिस ने इस मामले में शिकायत आने के बाद कार्रवाई की बात कही है. लड़के के पिता और चाचा ने कहा कि उनके परिवार की जान को भी खतरा है. उनके लड़के को गांव से बाहर निकाल दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जितने भी आरोपी हैं, उनको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि जो इसमें शिकायतकर्ता लड़का है. उसको जो भी किसी तरह की जरूरत होगी या मेडिकल की जरूरत होगी, वह भी दी जाएगी. अगर किसी को कोई शिकायत थी तो उसको पुलिस के पास आना चाहिए था. ऐसा नहीं करना चाहिए था और जिसने भी ऐसी घिनौनी घटना की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.