साध्वी रेप केस में जेल की सजा काट रहे राम रहीम के लिए पंचकूला में हिंसा करने के आरोपी रमेश तनेजा को हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. 25 अगस्त से पहले सिरसा डेरे में हुई 45 लोगों की मीटिंग में रमेश भी शामिल था. रेप केस में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उसने हिंसा फैलाया था.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने सूचना मिलने के बाद फतेहाबाद से रमेश तनेजा को धर दबोचा. उसे आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस उसके लिए अधिकतम हिरासत की मांग करेगी, ताकि उससे अच्छे से पूछताछ की जा सके. इससे पहले डेरा के प्रवक्ता पवन इंसान को पंजाब के मोहाली से पकड़ा गया था.
पंचकूला कोर्ट ने पवन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पूछताछ में पवन इंसान ने खुलासा किया कि पंचकूला में दंगा करवाने के लिए उसे सवा करोड़ रुपये दिए गए थे. अगस्त महीने में डेरे में हुई 45 लोगों की मीटिंग में वह भी शामिल था. हनीप्रीत ने उससे पंचकूला में जाकर अपने लोगों को इकठ्ठा करने के लिए कहा था.
पवन ने बताया कि डेरा के चमकौर सिंह ने उसे सवा करोड़ रुपये दिए थे. इस केस में फरार चल रहे डेरे के मुख्य प्रवक्ता डॉ. आदित्य इंसान के बारे में उसने बताया कि वह गुजरात के भुज या महाराष्ट्र के फलटण में छिपा हो सकता है. आदित्य का दोस्त अभिजीत उर्फ बबलू उसे पिछले काफी दिनों से शरण दे रहा है.
क्या है राजदारों का पंजाब कनेक्शन
बताते चलें कि राम रहीम के बड़े राजदार पवन की गिरफ्तारी पंजाब के मोहाली के लालडू से हुई. इससे पहले 3 अक्टूबर को राम रहीम की चहेती हनीप्रीत की गिरफ्तारी भी मोहाली के जीरकपुर से हुई थी. इस तरह पंचकूला हिंसा के बाद फरार डेरे के दोनों मोस्ट वांटेड पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार हुए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि राजदारों का पंजाब कनेक्शन क्या है?
राम रहीम के समधी पर लगा आरोप
हनीप्रीत आखिरकार किसके संरक्षण में 85 दिनों से छुपी रही. पंजाब में डेरा के फरार मुजरिमों का कौन मददगार है? क्या वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी और पंजाब पुलिस के लोग उनकी मदद कर रहे हैं? राम रहीम के समधी जस्सी पर डेरा के लोगों की मदद करने के आरोप लगे. ये आरोप डेरा के पूर्व सेवादार भूपेंद्र सिंह गोरा ने लगाए.
सिक्योरिटी की आड़ में छोड़ा था डेरा
हालांकि, जस्सी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन सूत्र बताते हैं की उनकी जेड प्लस सिक्योरिटी में तैनात कुछ सुरक्षाकर्मी हनीप्रीत के साथ रहे. पंजाब पुलिस के कुछ कमांडोज हनुमानगढ़ में भी देखे गए थे. हनीप्रीत ने 28 अगस्त को हरमिंदर सिंह जस्सी की सुरक्षा में तैनात जेड प्लस सिक्योरिटी की आड़ में ही डेरा छोड़ा था.
सुखदीप कौर ने किया था खुलासा
हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर ने पुलिस को बताया था कि 38 दिनों की फरारी के दौरान हनीप्रीत को कई जगहों से कैश मिलता रहा. हनीप्रीत जितनी भी नकदी चाहिए होती थी वह किसी अज्ञात व्यक्ति को फोन करके मंगा लेती थी. डेरा प्रवक्ता पवन इंसान की गिरफ्तारी के बाद राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.