scorecardresearch
 

जेल से हनीप्रीत की EXCLUSIVE तस्वीर, पूछताछ में सहयोग नहीं करने से नार्को टेस्ट की तैयारी में पुलिस

हरियाणा पुलिस हनीप्रीत के नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है. इससे पहले पंचकुला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने खुलासा किया था कि हनीप्रीत पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रही है. अगर वह ऐसा ही करती रही तो वे कोर्ट से उसकी रिमांड बढ़ाने के लिए अपील करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो उसका नार्को टेस्ट भी कराएंगे. पुलिस को पता चला है कि फरारी के दौरान हनीप्रीत ने 17 सिम कार्ड इस्तेमाल किए, जिनमें तीन विदेशी सिम भी शामिल थे.

Advertisement
X
हनीप्रीत को पुलिस ने 6 दिन के लिए रिमांड पर लिया है
हनीप्रीत को पुलिस ने 6 दिन के लिए रिमांड पर लिया है

Advertisement

हरियाणा पुलिस हनीप्रीत के नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है. इससे पहले पंचकुला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने खुलासा किया था कि हनीप्रीत पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रही है. अगर वह ऐसा ही करती रही तो वे कोर्ट से उसकी रिमांड बढ़ाने के लिए अपील करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो उसका नार्को टेस्ट भी कराएंगे. पुलिस को पता चला है कि फरारी के दौरान हनीप्रीत ने 17 सिम कार्ड इस्तेमाल किए, जिनमें तीन विदेशी सिम भी शामिल थे.

इस बीच आजतक के हाथ हनीप्रीत की एक तस्वीर लगी है, जिसमें वह हवालात में फर्श पर उदास बैठी है. जिस हनीप्रीत के नाम का सिक्का कभी पूरे हरियाणा में चलता था, आज वही हनीप्रीत हरियाणा पुलिस के सामने खुद को बेकसूर साबित करने की कवायद कर रही है.

Advertisement

इससे पहले कमिश्नर चावला ने बताया कि पुलिस ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी से ठीक पहले एक शख्स को पकड़ा था, जिसने हनीप्रीत के बारे में जानकारी दी थी कि वह कहां छिपी हुई है. पुलिस ने हनीप्रीत को 6 दिन की रिमांड पर लिया है. बुधवार से ही लगातार उससे पूछताछ की जा रही है.

जिसका जिम्मा पंचकूला की आईजी ममता सिंह संभाल रही हैं. ख़बर ये भी है कि पुलिस हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए उसका नार्को टेस्ट भी करवा सकती है. गुरुवार को पुलिस की टीम हनीप्रीत को लेकर पंचकूला के सेक्टर 20 थाने पहुंची. वहां से हनीप्रीत को बठिंडा ले जाया गया, जहां वो दो दिन तक छुपी हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा पुलिस हनीप्रीत का नार्को टेस्ट करवा सकती है. इसके लिए पंचकूला कोर्ट में नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अर्जी लगाने की तैयारी में है. दरअसल, पूछताछ के दौरान लगातार पुलिस के सवालों से बच रही है. वह बार-बार अपने बयान भी बदल रही है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. इसलिए हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए पुलिस उसका नार्को टेस्ट करवाना चाहती है, जिसकी मांग एक पूर्व सेवादार ने भी की है. इसी बीच पंचकूला पुलिस ने पंजाब के भवानीगढ़ पुलिस से सहयोग की मांग की है. उनका कहना है कि मीडिया की गाड़ियां उनका पीछा कर रही हैं.

Advertisement

इसलिए उनको भवानीगढ़ थाने में कुछ देर के ठहराव के लिए जगह चाहिए. इस पर पंजाब पुलिस ने कहा कि उनको हर तरह का सहयोग दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रोटेक्शन भी दी जाएगी. हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर पुलिस भवानीगढ थाने में पहुंची और वहां के गेट बंद कर दिए गए थे.

इसके बाद हरियाणा और पंजाब पुलिस हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर बठिंडा की नई बस्ती की गली नंबर 5 के उस मकान में पहुंची, जहां पर हनीप्रीत को रखा गया था. इस घर का ताला बंद था. पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई.

इससे पहले पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हनीप्रीत से पूछताछ हो रही है. जरूरत के हिसाब से हम उसे हर जगह ले जाएंगे. हमें हनीप्रीत की 6 दिन की रिमांड मिली है. अभी तक के पूछताछ में हनीप्रीत बहुत कुछ नहीं बताया है.

3 अक्टूबर को हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद आईजी ममता सिंह, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला, डीसीपी मनबीर सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारियों ने दनादन सवाल दागने शुरू कर दिए. इस पूछताछ का नतीजा सभी के लिए पहेली थी. बता दें कि हनीप्रीत पर राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने सहित कई आरोप हैं.

Advertisement
Advertisement