scorecardresearch
 

नए नोट में चिप लगने के डर से खर्च नहीं कर पाए लूट के पैसे, तीन लुटेरे गिरफ्तार

दिल्ली के पांडव नगर में 19 दिसंबर को हुई 10 लाख की कैश वेन लूट के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने लुटे गए 9 लाख 48 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी नए नोट में चिप लगने के डर से एक साथ खर्च नहीं कर पाए थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के पांडव नगर में हुई थी वारदात
दिल्ली के पांडव नगर में हुई थी वारदात

Advertisement

दिल्ली के पांडव नगर में 19 दिसंबर को हुई 10 लाख की कैश वेन लूट के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने लुटे गए 9 लाख 48 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी नए नोट में चिप लगने के डर से एक साथ खर्च नहीं कर पाए थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डीसीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि तीनों आरोपियों का नाम सन्नी, बिट्टू रोहित है. इनमें सन्नी के खिलाफ बाइक चोरी का एक मामला पहले से दर्ज है. तीनों दिल्ली के करावल नगर के रहने वाले हैं. तीनो आरोपी बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे. लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते तीनो से पांडव नगर चले गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर की दोपहर ढाई बजे पांडव नगर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ में पैसे डालने आई कैश वैन के कर्मचारियों से तीनों ने 10 लाख रुपये लूट लिए. स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर विनय यादव, एसआई केके शर्मा, अरुण सिंधू की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. कैश वैन जनकपुरी से चली थी.

पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 20 दिन पहले ही कैश वैन की रेकी शुरू की थी. कैश वैन प्रीत विहार में एटीएम बूथ में पैसे डालने के बाद चली तो लुटेरों ने पीछा करना शुरू कर दिया. पांडव नगर में वारदात को अंजाम दे दिया. इसी बीच टीवी में उन्होंने देखा कि नए नोट में चिप लगी है, जिसकी वजह से वे पूरे पैसे खर्च नहीं कर पाए थे.

 

Advertisement
Advertisement