हरियाणा के शाहाबाद सब डिवीजन में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल यहां पिछले 15 दिनों से लगातार कटे हुए सिर और हाथ-पैर मिल रहे हैं. इसी वजह से गांव वाले डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शाहाबाद सब डिवीजन में आने वाले रावा गांव के ग्रामीण सकते में हैं. दरअसल 12 दिन पहले धौलपुर नलवी नहर से तकरीबन 12 साल के एक बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. शव का एक हाथ और शरीर के कुछ अंग गायब थे. 12 जनवरी को एक बार फिर गांव में एक कटा हुआ सिर मिला, जिसकी आंखें और कान गायब थे.
गांव वाले क्षत-विक्षत हालत में मिल रहे शवों की दहशत से अभी उबरे भी नहीं थे कि बीते रविवार गन्ने के खेत से एक कटा हुआ हाथ मिला, जिस पर रमेश गुदा हुआ था. ग्रामीणों के मुताबिक, उन्हें आशंका है कि यह मामला काला जादू या फिर मानव बलि से जुड़ा हुआ हो सकता है. गांव में दहशत का माहौल न फैले इसके लिए ग्रामीण लगातार मंदिर, गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट कर रहे हैं.
साथ ही गांव के सभी घरों को बारी-बारी से पहरेदारी के लिए कहा जा रहा है. शाहाबाद के एसएचओ दलीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है. इस मामले में डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है. दलीप सिंह के अनुसार, गांव में आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए बरारा जाने वाली सड़क पर एक स्थायी पुलिस कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है.