स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली समेत देश के कई महानगरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली पुलिस के बेड़े में 14 और पराक्रम वाहन शामिल किए गए हैं. अब दिल्ली पुलिस इन पराक्रम वाहनों की बदौलत राजधानी की जनता को सुरक्षित रखने के तमाम दावे कर रही है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 'हमारे बेड़े में पहले 10 पराक्रम वाहन थे. 14 नए शामिल किए गए वाहनों के बाद अब इनकी संख्या 24 हो गई है.' सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को कमांडो ने इन वाहनों के साथ लाल किले से मार्च करते हुए अपना पराक्रम दिखाया.
स्पेशल सेल के सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हर पराक्रम वाहन में 4 कमांडो तैनात हैं. हर टीम के पास अत्याधुनिक कैमरे, हथियार, एंटी बैलिस्टिक ग्लास आदि सामान मौजूद है. सभी कमांडो को 'नी गार्ड' और 'हैंड गार्ड' भी दिए गए हैं, ताकि यह लोग जमीन पर लेटे हुए भी निशाना लगा सकें.
सीपी दीपेंद्र पाठक के अनुसार, पराक्रम वाहनों को दिल्ली के 24 संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा, लेकिन लाल किले में होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए इनकी तैनाती फिलहाल लाल किले के आसपास ही होगी ताकि यह लोग किसी भी आतंकी हमले को पल भर में नाकाम कर दें.
दिल्ली पुलिस का साफ कहना है कि आने वाले समय में दिल्ली की जनता की सुरक्षा में और बड़े वाहनों को शामिल किया जाएगा, ताकि दिल्ली की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता किया जा सके.