scorecardresearch
 

खुलासाः लॉ फर्म पर छापा पड़ने के बाद लोढ़ा ने डीलीट कर दी थी व्हॉट्सएप चैट

करोड़ों के नोट बदलने के मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए कोलकाता के चर्चित व्यापारी पारसमल लोढ़ा ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कई नामी कारोबारियों से संबंध होने के साथ ही पुलिस को पारसमल के व्हॉट्सएप चैट में कई नेताओं, उद्योगपतियों और हवाला कारोबारियों के बीच हुई बातचीत के सबूत मिले हैं.

Advertisement
X
ईडी की टीम पारसमल को लेकर कई जगहों पर दबिश के लिए जाएगी
ईडी की टीम पारसमल को लेकर कई जगहों पर दबिश के लिए जाएगी

Advertisement

करोड़ों के नोट बदलने के मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए कोलकाता के चर्चित व्यापारी पारसमल लोढ़ा ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कई नामी कारोबारियों से संबंध होने के साथ ही पुलिस को पारसमल के व्हॉट्सएप चैट में कई नेताओं, उद्योगपतियों और हवाला कारोबारियों के बीच हुई बातचीत के सबूत मिले हैं.

लोढ़ा ने पूछताछ के दौरान अब तक रोहित टंडन, शेखर रेड्डी और तमिलनाडु के सात बिजनेसमैन समेत कई नेताओं से उसके संपर्क होने की बात कबूली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोढ़ा के पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक डिजिटल डायरी बरामद की है. लोढ़ा ने कबूल किया कि उसने कोलकाता और तमिलनाडु के कई कारोबारियों की ब्लैकमनी को 20 से 30 पर्सेंट में बदला है.

बरामद दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि तमिलनाडु के खनन माफिया शेखर रेड्डी के करीब 100 करोड़ रुपये और टंडन के 13 करोड़ रुपये सफेद करने के लिए लोढ़ा ने 35 करोड़ रुपये कमीशन तय किया था. टंडन के लॉ फर्म पर छापा पड़ने के बाद लोढ़ा ने अपने फोन का कुछ डाटा और व्हॉट्सएप चैट डीलीट कर दिया था, जिसे ईडी ने अपनी टेक्निकल टीम की मदद से बरामद कर लिया है.

Advertisement

शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने रोहित टंडन और पारसमल लोढ़ा से एक साथ पूछताछ की. पूछताछ के दौरान लोढ़ा ने माना कि वह टंडन को जानता है, वहीं टंडन ने लोढ़ा के साथ किसी तरह के संबंधों से साफ इंकार कर दिया था. पूछताछ के बाद ईडी अधिकारी पारसमल लोढ़ा को लेकर कई और जगहों पर रेड करने वाले हैं. मुमकिन है जल्द इस मामले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं.

गौरतलब है कि पारसमल लोढ़ा को बीते बुधवार मुंबई एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह विदेश भागने की फिराक में था. ईडी की टीम ने गुरुवार को उसे दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement