गुजरात के चर्चित कारोबारी पारसमल लोढ़ा ने गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम के सामने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं. सात दिनों में ईडी की टीम लगातार लोढा से पूछताछ करती रही है. अब उन सभी खुलासों की जांच की जा रही है.
ईडी की टीम को पारसमल से पूछताछ के दौरान पता चला कि दिनेश भोला नाम का एक शख़्स रोहित टंडन का साथी है. जो ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए लगातार लोढ़ा के सम्पर्क में था.
पारसमल और रोहित टंडन के बीच 25 साल पुराने बिजनेस रिलेशन हैं. ईडी को पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी पारसमल ने रोहित टंडन की कई ग़ैरक़ानूनी कामों में मदद की है. पारसमल खुद ये बातें कबूल रहा है.
पारसमल के अलावा ईडी की टीम ने कोटेक बैंक के मैनेजर आशीष से भी पूछताछ की. उसने ED को बताया है कि वह नार्थ दिल्ली के एक बड़े तम्बाकू कारोबारी के 200 करोड़ की ब्लैकमनी को बदलवाने में लगा हुआ था.
कोटक बैंक के मैनेजर आशीष ने बताया कि वह खुद रोहित टंडन के छतरपुर के फार्म हाउस गया था, जहां से उसे 5 करोड़ रुपये के पुराने नोट मिले थे. इसके बाद उसने रोहित के कहने पर ही करीब 38 करोड़ रुपये के पे-ऑर्डर और डीडी बनवाए थे.
उधर जानकारी मिली है कि ईडी की टीम ने चेन्नई के बालू माफिया शेखर रेड्डी के 6 करोड़ रुपये बदलने के आरोप में PMLA के तहत दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.