सेंट्रल न्यूयॉर्क के एक दंपति पर चर्च के भीतर अपने बेटे (19) की बुरी तरह पिटाई करके हत्या करने का आरोप लगा है. संबंधित चर्च के चार सदस्यों को भी हमले में शामिल रहने का आरोपी बनाया गया है. इस हमले में युवक का भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
पुलिस अफसर टिमोथी ओ नील ने बताया कि क्लेविले के रहने वाले ब्रूस लियोनार्द (65) और उसकी पत्नी डेब्रा लियोनार्द के खिलाफ अपने बेटे लुकास की हत्या का जघन्य आरोप लगाया गया है. इस घटना में चर्च के कुछ लोग भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि न्यू हर्टफोर्ड के वर्ड ऑफ लाइफ चर्च में बुरी तरह पीटे जाने के बाद लुकास की सोमवार को मौत हो गई. उसका 17 वर्षीय भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. हमले के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.