कहते हैं बच्चे, मां-बाप के सबसे नजदीक होते हैं. उनकी आंखों के तारे होते हैं. मां-बाप अपनी तकलीफ की परवाह किए बिना अपने बच्चों को हर सुख-सुविधा देने की कोशिश करते हैं. खुद जान बाजी पर लगा देते हैं, लेकिन बच्चे को खरोंच तक नहीं आने देते. लेकिन हम जिस मां-बाप बारे में बताने जा रहे हैं, उनकी करतूत सुन खून खौल जाएगा.
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक पांच साल की मासूम बेटी ने अपने पिता और सौतेली मां पर सिगरेट और गरम लोहे के रॉड से दागने का आरोप लगाया है. इसके लिए बर्दवान महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. दरिंदा बाप करीब सात महीने से अपनी मासूम बच्ची के साथ ये अत्याचार कर रहा था. मां उसका साथ दे रही थी.
शादी के बाद खुली पोल
शिकायत के मुताबिक, सात साल पहले पिंकी यादव और आसनसोल के रहने वाले शंकर यादव ने लव मैरिज किया था. शादी के बाद पिंकी को पता चला कि शंकर पहले से ही शादीशुदा है. इसके बाद दोनों में आए दिन झगड़ा होने लगा. इस बीच उनकी एक बच्ची पैदा हुई. लेकिन दोनों के बीच कड़वाहट खत्म नहीं हुई.
लोहे की गरम राड से दागा
पीड़ित मासूम की मां के मुताबिक, अपने पति के व्यवहार से परेशान होकर वह अपने मायके बर्दवान चली गई. उसके साथ बच्ची भी थी, लेकिन करीब सात महीने पहले उसका पिता उसे अपने साथ आसनसोल लेकर चला गया. इसी दौरान बच्ची को सिगरेट और लोहे की गरम रॉड से जलाया गया. बच्ची गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सौतेली मां गिरफ्तार, बाप फरार
पिंकी ने ने अपने पति शंकर और सौत पायल यादव के खिलाफ बर्दवान महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधर पर कार्रवाई करते हए पुलिस ने पायल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी शंकर घटना के बाद से ही फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. घटना के बाद से पीड़ित बच्ची काफी सहमी हुई है.