उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मोहल्ले में अभिभावकों की डांट से नाराज 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी प्रगति पांडेय (16) को उसके परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट दिया. परिजनों की डांट से नाराज किशोरी ने बीती रात दरवाजा बंद कर फांसी लगा कर जान दे दी. घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से आवाज नहीं आई.
इस पर परिजनों को शक होने लगा. शोर सुन कर पास-पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए. इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर गए, तो देखा कि किशोरी फांसी पर लटकती हुई है. इसे देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मम्मी तुम बहुत गंदी हो, आई हेट यू...यह शब्द लिखकर एक मासूम छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जी हां, यह घटना यूपी के देवरिया में पिछले महीने घटी थी. यहां कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा निशिता विश्वास ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि देवरिया के बरहज के नंदना वार्ड पूर्वी में रहने वाले राजीव विश्वास की बेटी निशिता उर्फ गुनगुन कस्बे के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में कक्षा छह की छात्रा थी. स्कूल नहीं जाने पर मंगलवार को उसकी मां लीना विश्वास ने उसे डांट दिया था. इससे आहत होकर देर शाम उसने फांसी लगा ली थी.