पेरिस हमले के एक चश्मदीद ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि एक हमलावर सीरिया की लड़ाई में फ्रांस के दखल का ज़िक्र कर रहा था. वह आतंकी इस हमले को न्यायोचित बता रहा था. उसने हमले के वक्त सीरिया में फ्रांस की सैन्य कार्रवाई को दोषी ठहराया था.
पेरिस हमले को अपनी आंखों से देखने वाले रेडियो प्रस्तोता पियरे जानास्जाक ने कहा कि ‘मैंने उन्हें साफ तौर पर यह कहते सुना था कि यह सब फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का दोष है, यह तुम्हारे राष्ट्रपति का दोष है, उन्हें सीरिया में दखल नहीं करना चाहिए था'.
जानास्जाक के मुताबिक हमलावर इराक के विषय में भी बोल रहा था. हमलावर अपने जघन्य कृत्य को न्यायोचित ठहराने के लिए सीरिया के युद्ध में फ्रांस के हस्तक्षेप का बार बार जिक्र कर रहा था.
पियरे जानास्जाक हमले के वक्त उस कंसर्ट परिसर में मौजूद थे जहां आतंकी हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं.
इनपुट- एएफपी