पेरिस हमलों में शामिल महिला आतंकी हसना ऐतबौलाहसन को नाइट पार्टी, पुरुष मित्रों के साथ रंगरेलियां मनाना, शराब और सेल्फी का बेहद शौक था. कभी-कभी वह अपनी अर्धनग्न सेल्फी तक लिया करती थी.
इस बात खुलासा डेलीमेल डॉट कॉम ने एक स्टोरी में किया है. डेली मेल डॉट कॉम द्वारा जारी एक तस्वीर में हसना ऐतबौलाहसन नग्न अवस्था में एक बाथ टब में नहाते दिखाया गया है, जिसके शरीर पर मात्र एक नेकलेस है. एक अन्य तस्वीर में उसे एक टैंक पर खड़ा दिखाया गया है, जिसमें वह पूरी तरह सजी-धजी तस्वीर लेते हुए दिख रही है.
आतंकवाद की दुनिया में दाखिल होने से पहले हसना पार्टीबाजी, पुरुष मित्रों के साथ रंगरेलियां मनाने और सेल्फी की बेहद शौकीन थी. उसे शराब पीना भी अच्छा लगता था. लेकिन वो आईएसआईएस में भर्ती होने के बाद बदल गई थी.
हसना ऐतबौलाहसन की एक दोस्त अमीन अबु ने उसे 'पार्टी एनिमल' करार दिया, जिसे क्लब में नाचने का बेहद शौक था. उसकी दोस्त ने कहा कि वह शराब और सिगरेट पीती थी और अलग-अलग लड़कों के साथ घूमती रहती थी. उसके कई पुरुष मित्र थे, लेकिन वह किसी के प्रति गंभीर नहीं थी.
गौरतलब है कि संदिग्धों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान सेंट डेनिश के एक अपार्टमेंट में 26 वर्षीय हसना ऐतबौलाहसन ने खुद को उड़ा लिया. उसकी जिंदगी का यह अलग पहलू जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है.
इनपुट- IANS