दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो प्लेन के नकली टिकट के साथ हवाई यात्रा करने जा रहा था. एयरपोर्ट पुलिस को आरोपी के पास से गल्फ एयरलाइंस का एक फर्जी टिकट मिला है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
आरोपी युवक का नाम सुखजीत सिंह है. गिरफ्त में आए सुखजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्त को ड्रॉप करने एयरपोर्ट आया था और एयरपोर्ट परिसर के अंदर घुसने के लिए उसने नकली टिकट का इस्तेमाल किया था. फिलहाल पुलिस की एक टीम सुखजीत के बयान की तस्दीक करने में जुटी है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी एक शख्स को इसी तरह के फर्जीवाड़े के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. हितेश नाम का यह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने एयरपोर्ट आया था. हितेश को पुणे जाने वाली फ्लाइट के चेक-इन एरिया पर गिरफ्तार कर लिया गया था. हितेश के पास मिले टिकट को एडिट किया गया था.
सीआईएसएफ अधिकारियों ने हितेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. डीसीपी संजय भाटिया ने बताया, आजकल हमारे पास इस तरह के कई मामले आ रहे हैं, जिसमें लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट आते हैं और सेम पीएनआर नंबर का फर्जी टिकट बनाकर अंदर घुस जाते हैं.
सीआईएसएफ अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि हाल में फेक टिकट यूज करके एयरपोर्ट परिसर में घुसने के कई केस सामने आए हैं. लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को ड्रॉप करने जाने के लिए फेक टिकट का इस्तेमाल करके एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर जाते हैं. फिलहाल सीआईएसएफ इस मामले को लेकर काफी सतर्क हो गई है.