सावधान... दिल्ली में आपको शेयरिंग ऑटो से सफर करना महंगा पड़ सकता है. ऐसे ऑटो में पहले से सवार यात्री और चालक आपको लूट सकते हैं. यहां तक कि जरूरत पड़ने पर आपकी जान भी ले सकते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है. जहां आधी रात के वक्त निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुए यात्री को लूट लिया गया.
लूट की इस वारदात का शिकार बना युवक ग्वालियर (मप्र) का रहने वाला 21 वर्षीय देवेश गौड़ है. देवेश एक प्राइवेट जॉब करते हैं. वह नोएडा में अपने दोस्त के घर आए थे. गुरुवार की देर रात उन्हें वापस ग्वालियर जाने के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचना था. वे स्टेशन पहुंचे मगर उन्हें वहां से ट्रेन नहीं मिली.
ट्रेन न मिलने के कारण देवेश नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक शेयरिंग ऑटो में सवार हो गए. जिसमें पहले से पिछली सीट पर एक युवक बैठा हुआ था. आगे चलकर ऑटो वाले ने एक और युवक को ऑटो में बैठा लिया. जैसे ही वे डीडीयू मार्ग के सुनसान रास्ते पर पहुंचे उन्होंने ऑटो रोक लिया.
पीछे बैठे युवकों ने देवेश को दबोच लिया और उसकी गर्दन पर एक ब्लेड रख कर मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने देवेश से उसका सामान, पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया. फिर कुछ आगे जाकर उसे चलते ऑटो से धकेल दिया. किसी तरह से देवेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
इस संबंध में आईपी एस्टेट पुलिस थाने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि ऑटो के बारे में कुछ सुराग मिल गए हैं. पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.