राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में सरेराह लूट के बाद एक राहगीर का कत्ल कर दिया गया. मृतक ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
लूट और हत्या की यह वारदात सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग इलाके की है. जहां बीती रात करीब दो बजे एक शख्स ट्रेन पकड़ने के लिए न्यू रोहतक रोड से होते हुए पैदल ही सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था.
जब वह एच.जी. ज्वैलर्स शोरूम के सामने पहुंचा, तभी कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका बैग और मोबाइल छीनने लगे. जब उस शख्स ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया और लूटपाट करके फरार हो गए.
ज्वैलर्स की दुकान पर मौजूद गार्ड ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंचती तब तक उस शख्स ने फुटपाथ पर ही दम तोड़ दिया. उसकी तलाशी में पुलिस को एक ट्रेन टिकट मिला है.
जिससे पता चला कि वो शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. और सराय रोहिल्ला स्टेशन से सुबह चार बजे की ट्रेन पकड़कर अपने घर जा रहा था. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.