scorecardresearch
 

अलकायदा के इंडिया चीफ सनाउल हक समेत 12 आतंकियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

अलकायदा का इंडिया चीफ सनाउल हक उर्फ आसिम उमर समेत 12 लोगों के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की अर्जी पर वारंट जारी किया है.

Advertisement
X
अलकायदा की ट्रेनिंग कैंप में गए हैं कुछ भारतीय लोग
अलकायदा की ट्रेनिंग कैंप में गए हैं कुछ भारतीय लोग

Advertisement

अलकायदा का इंडिया चीफ सनाउल हक उर्फ आसिम उमर समेत 12 लोगों के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की अर्जी पर वारंट जारी किया है.

लंबे समय से ट्रेनिंग ले रहे हैं 12 आतंकी
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया कि भारत के अलग-अलग इलाकों से 12 लोग लंबे वक्त से अल कायदा के ट्रेनिंग कैंपों में रह रहे हैं. इनमें संभल के रहनेवाले सईद अख्तर उर्फ कासिम, मोहम्मद सर्जिल अख्तर और उस्मान, झारखंड के अबु सुफियान, हैदर और जीशान, कर्नाटक के सबील अहमद और फैजल, दिल्ली के रहमान और तेलंगाना के फरहतुल्ला गौरी और मोहम्मद उमर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है.

पाकिस्तान में रहता है सनाउल
कुछ महीनों पहले स्पेशल सेल ने कई आतंकियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि अलकायदा का इंडिया चीफ सनाउल उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है. राजधानी दिल्ली से संभल की दूरी महज 150 किलोमीटर है. साल 1995 में वह अचानक गायब हो गया था. फिलहाल उसके पाकिस्तान में मौजूद होने की खबर है. स्पेशल सेल को इन सबकी तलाश है.

Advertisement
Advertisement