scorecardresearch
 

बकाया पैसे मांगे तो कार डीलर पर चला दी गोली, नेताओं के नाम पर दी धमकी

बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स ने एक कार डीलर पर फायरिंग कर दी. कार डीलर का कसूर केवल इतना था कि वह आरोपी से अपना बकाया पैसा मांग रहा था. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स ने एक कार डीलर पर फायरिंग कर दी. कार डीलर का कसूर केवल इतना था कि वह आरोपी से अपना बकाया पैसा मांग रहा था. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह वारदात पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड की है. जहां विद्रोही नामक शख्स अपना कार बाजार शोरूम चलाते हैं. उनका कुछ पैसा अमरेश राय पर बकाया था. वह उनके शोरूम में पहुंचा को विद्रोही ने बकाया रकम मांगी. जिस पर वह शख्स उसे धमकाने लगा और पिस्तौल निकालकर गोली चला दी.

गोलीबारी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी ने खुद को समरस पार्टी का उपाध्यक्ष तो कभी आरजेडी पार्टी का नेता बताया. पीड़ित ने श्रीकृष्णापुरी थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

पीड़ित कार डीलर विद्रोही ने बताया कि वह कार सेल करता है. आरोपी अमरेश पर उसका कुछ रुपया बकाया था, जो वह उससे मांग रहा था. लेकिन अमरेश उल्टी का बहाना करके शोरूम से बाहर चला गया. जब विद्रोही उसके पीछे पैसे मांगने गया तो अमरेश ने उसे धमकी देते हुए गोली चला दी. जिसमें पीड़ित बाल-बाल बच गया.

पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. इस घटना से पीड़ित काफी डरा हुआ है. अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement