scorecardresearch
 

पुलिस टीम पर खनन माफिया ने किया जानलेवा हमला, तीन घायल

बिहार सरकार ने पिछले एक महीने से राज्य भर में बालू के अवैध खनन पर रोक लगा दी है. किसी भी प्रकार के खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जगह जगह पर छापेमारी कर रही है. इसी दौरान खनन पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस पार्टी पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया.

Advertisement
X
इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए
इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए

Advertisement

बिहार सरकार ने पिछले एक महीने से राज्य भर में बालू के अवैध खनन पर रोक लगा दी है. किसी भी प्रकार के खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जगह जगह पर छापेमारी कर रही है. इसी दौरान खनन पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस पार्टी पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया.

मामला वैशाली का है. गुरुवार की रात तकरीबन 10:30 बजे वैशाली पुलिस की एक टीम पटना से 20 किलोमीटर दूर, चंद्रालय गांव में अवैध बालू के खनन पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. जिस दौरान अवैध बालू के खनन में लगे बालू माफिया ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया.

पुलिस के मुताबिक उनके ऊपर 30 से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और घायल कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद बालू माफिया से जुड़े लोग इलाके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने घायल पुलिसवालों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया.

Advertisement

बालू माफिया की तरफ से हुए हमले में 3 पुलिसवाले घायल हो गए जिनमें से एक का नाम चितरंजन ठाकुर है जो सदर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी है. दूसरे कार पुलिस वाले का नाम जुगल किशोर सिंह है जो कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है और तीसरे घायल पुलिस वाले का नाम लालबाबू प्रसाद है जो कि एक सिपाही है.

अस्पताल में इलाज करा रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि देर रात अवैध खनन रोकने के लिए इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे जब बालू माफिया से जुड़े लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद आज पुलिस ने पूरे इलाके में गहन छानबीन शुरु कर दी है और घटना में शामिल बालू माफिया के लोगों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार बनने के कुछ ही घंटो के बाद पुलिस ने राज्य भर में अवैध बालू के खनन पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की थी. पिछले 1 महीने से राज्य भर में बालू के खनन पर रोक लगी हुई है और जहां कहीं भी अवैध तरीके से बालू का खनन हो रहा है वहां पर पुलिस छापेमारी करके लोगों को गिरफ्तार कर रही है.

बालू माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है राज्य भर में बालू का संकट हो गया है जिसकी वजह से कई निर्माण कार्य पूरी तरीके से रुके पड़े हैं. पुलिस के नजर से बचने के लिए ही अब रात में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है जैसा कि वैशाली की घटना को देखने को मिला है.

Advertisement

पिछले 1 महीने में पुलिस ने पटना, मनेर, बिहटा, आरा, बक्सर, छपरा और वैशाली में बालू के अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने कई पोकलेन मशीन को जब तक किया है और 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

सरकार की तरफ से यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि पटना और आसपास जहां भी अवैध बालू का खनन हो रहा है उसके तार आरजेडी के विधायक व पार्षदों से जुड़े हुए हैं जिसको लेकर जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement