बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ग्राहक सेवा केन्द्र से रुपये लूट कर भाग रहा एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. उसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और धारदार हथियार से उसका एक हाथ काट दिया.
जानकारी के मुताबिक, महुआबाग इलाके में स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से चार लुटेरे 1.70 लाख रुपये लूटकर गोली चलाते भाग रहे थे. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ लिया. लुटेरे की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसका हाथ काट दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि जख्मी हालत में आरोपी लुटेरे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान जितेन्द्र पंडित के रूप में की गई है. लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.