ब्रिटिश दंपति के साथ गन पॉइंट पर लूटपाट और बदसलूकी के मामले में पटना पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दंपति गंगा नदी में बोटिंग करते हुए हरिद्वार से कोलकाता जा रहे थे.
पटना जिले के पंडारक इलाके के दियारे में दंपति रात में रूके थे. तभी कुछ लोगों ने इनके साथ बदसलूकी और लूटपाट करने की कोशिश की. जिसके बाद दंपति हेल्प-हेल्प कहते हुए वहां से भागे और पंडारक पुलिस थाने पहुंचे.
पटना के एसएसपी मनुमहाराज ने बताया कि इस मामले में दो लोगों की गिफ्तारी हुई है. मनु महाराज ने बताया कि मिस्टर मैथ्यू और उनकी पत्नी जेसिका मैथ्यू यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले हैं. वह भारत एडवेंचर ट्रिप के लिए आए हुए हैं. पिछले 3 दिनों से वह पटना में थे और पांच नवंबर की सुबह पटना के पंडारक के टापू पर ये रुके और खाना बना रहे थे. उसी दौरान दो अपराधी आए और बंदूक दिखाकर उन्हें डराने लगे.
अपराधियों ने सैलानियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. लेकिन विदेशी दंपति ने बहादुरी दिखाई और नदी में अपनी बोट के सहारे उतर गए. नदी के पार आकर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद एएसपी, एसएचओ पंडारक और एनटीपीसी ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.साथ ही उनकी बोट भी बरामद की, लेकिन उनका टेंट नहीं मिला. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक का नाम छठु महतो और दूसरे का नाम बैजू कुमार है. दोनों पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानी चक बिंद टोला के रहने वाले हैं.