scorecardresearch
 

और जब नकाब पहनकर बाइक पर निकले एसएसपी साहब

बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बीती रात शहर में गश्त की और वो भी बाइक से. उन्होंने इस दौरान नकाब भी लगा रखा था.

Advertisement
X
आईपीएस मनु महाराज पहले भी पटना के एसएसपी रह चुके हैं
आईपीएस मनु महाराज पहले भी पटना के एसएसपी रह चुके हैं

बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मनु महाराज को सिंघम कहा जाता है. दरअसल, यह नाम उन्हें केवल उनकी मूछों की वजह से नहीं बल्कि उनके काम की वजह से भी मिला है. ऐसा ही एक काम उन्होंने बीती रात भी किया. एसएसपी साहब ने रात में गश्त की और वो भी बाइक से.

Advertisement

एसएसपी मनु महाराज खुद बाइक चला रहे थे

पटना के एसएसपी मनु महाराज बीती रात खुद चेकिंग करने के लिए शहर में निकले थे. मगर इस काम के लिए उन्होंने अपनी सरकारी कार का इस्तेमाल नहीं किया. बल्कि वे एक बाइक पर अपने गनर को बैठाकर शहर में पेट्रोलिंग करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने चेहरे पर नकाब भी लगा रखा था.

एसएसपी ने कई वाहनों को चैक किया

एसएसपी साहब ने पटना के कई इलाकों का जायजा लिया. खुद रास्ते में रुक कर पब्लिक के साथ-साथ कई पुलिस की गाड़ियों की चेकिंग भी की. हालांकि एसएसपी साहब ने खुद हेलमेट नहीं पहन रखा था. जब इस बाबत उनसे पूछा गया तो उनका जवाब था कि वे चेक करना चाहते थे कि उनके आदेश के बाद भी कोई पुलिसकर्मी हेलमेट चेक करता है या नहीं.

एसएसपी ने कई जगहों पर पुलिस वालों को डांट भी लगाई

देर रात तक एसएसपी मनु महाराज बाइक पर नकाब लगाए शहरभर में गश्त करते रहे. इस दौरान उन्होंने लापरवाह दिखने वाले कुछ पुलिसवालों को फटाकर भी लगाई. मनु महाराज सिंघम की जैसी मूछें भी रखते हैं और अंदाज भी.

Advertisement

नीतीश कुमार के दोबारा सत्ता में आने के बाद उन्हें दोबारा पटना का एसएसपी बनाया गया है. वे इससे पहले भी पटना के एसएसपी रह चुके हैं. अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी मनु पटना में रिक्शे पर गश्त कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement