scorecardresearch
 

दिल्ली: चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या

दिल्ली में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पीड़ित युवक की पिटाई चोरी के शक में की गई. मौक पर घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली के जैतपुर इलाके में हुई वारदात
दिल्ली के जैतपुर इलाके में हुई वारदात

Advertisement

दिल्ली में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पीड़ित युवक की पिटाई चोरी के शक में की गई. मौक पर घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जैतपुर इलाके का है. मृतक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है. उसकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. इस मामले में गोविंद के परिजनों ने बताया कि बीती रात गोविंद के कुछ दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद उसके पिता के पास फोन आया कि आपका लड़का चोरी करते हुए पकड़ा गया है.

परिजनों के घटनास्थल पहुंचने से पहले ही गोविंद को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सभी ने गोविंद को पीटते देखा था. इसे पीटने वाले लोग कह रहे थे कि ये चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. हालांकि, किसी को नहीं मालूम की गोविंद ने चुराया क्या था.

Advertisement

गोविंद के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस जांच करने के लिए घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है. अब पुलिस गोविंद की हत्या की वजह को जानने की कोशिश कर रही है. फिलहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement