मुसीबत में फंसे दिल्ली वाले अब ट्विटर के जरिए दिल्ली पुलिस और कमिश्नर से सीधे संपर्क कर सकते हैं. उनसे अपनी समस्याएं बताते हुए मदद मांग सकते हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को तीन ट्विटर हैंडल लांच किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहला अकाउंट दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का निजी अकाउंट होगा, दूसरा उनके कार्यालय का आधिकारिक अकाउंट और तीसरा सेंट्रल पुलिस कंट्रोल रूम का होगा. इन पर संपर्क साधा जा सकता है.
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि यदि कोई संकट में है, तो तीसरे अकाउंट पर ट्वीट कर सकता है. हालांकि, आपात स्थिति के लिए 100 नंबर पर कॉल करने का ही सुझाव दिया गया है. इसका जिला और रेंज प्रमुख पालन करेंगे.
Welcome to the Central Police Control Room .
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 1, 2015