scorecardresearch
 

दिल्ली: लोगों ने की कांस्टेबल की पिटाई, हवाई फायर करते हुए भागकर बचाई जान

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जब कांस्टेबल रामकिशन इलाके में गश्त कर रहे थे, तो दो व्यक्ति घर के बाहर उनसे बहस करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया.

Advertisement
X
लोगों ने की पुलिस कांस्टेबल की पिटाई (फोटो- ANI)
लोगों ने की पुलिस कांस्टेबल की पिटाई (फोटो- ANI)

Advertisement

दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित जेजे कॉलोनी में एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर पीटने का एक वीडियो समने आया है. पुलिस कांस्टेबल इलाके में अवैध शराब की बिक्री की जांच करने गया था, तब ही कॉलोनी के कुछ लोगों ने उसको पीट दिया. ये घटना शनिवार की है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जब कांस्टेबल रामकिशन इलाके में गश्त कर रहे थे, तो दो व्यक्ति घर के बाहर उनसे बहस करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और मोटरसाइकिल को भी क्षति पहुंचाई. कई लोगों ने उन्हें घेर लिया था तब जाकर रामकिशन ने हवा में गोली चलाई और अपने आप को बचाने के लिए वहां से भाग गए.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement