दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित जेजे कॉलोनी में एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर पीटने का एक वीडियो समने आया है. पुलिस कांस्टेबल इलाके में अवैध शराब की बिक्री की जांच करने गया था, तब ही कॉलोनी के कुछ लोगों ने उसको पीट दिया. ये घटना शनिवार की है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जब कांस्टेबल रामकिशन इलाके में गश्त कर रहे थे, तो दो व्यक्ति घर के बाहर उनसे बहस करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और मोटरसाइकिल को भी क्षति पहुंचाई. कई लोगों ने उन्हें घेर लिया था तब जाकर रामकिशन ने हवा में गोली चलाई और अपने आप को बचाने के लिए वहां से भाग गए.
Delhi Police: When constable Ramkishan was patrolling the area,2 persons started arguing with him outside their house.When he resisted,the duo mishandled him&damaged his motorcycle.Many ppl gathered around them after which Ramkishan fired in the air&fled the spot to save his life https://t.co/IVoaw6l443
— ANI (@ANI) August 3, 2019
पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.