scorecardresearch
 

गुड़गांव: पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट, 6 महीने में दूसरी वारदात

गुड़गांव के पटौदी इलाके के एक पेट्रोल पंप को बदमाशों ने देर रात निशाना बनाया. वहां पर तमंचे की नोक पर वारदात करने के बाद फरार हो गए. लूट की ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर उन्हें जल्द ही पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement
X
गुड़गांव के पटौदी इलाके में हुई लूट की वारदात
गुड़गांव के पटौदी इलाके में हुई लूट की वारदात

Advertisement

गुड़गांव के पटौदी इलाके के एक पेट्रोल पंप को बदमाशों ने देर रात निशाना बनाया. वहां पर तमंचे की नोक पर वारदात करने के बाद फरार हो गए. लूट की ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर उन्हें जल्द ही पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

तारीख- 22 अगस्त

वक्त- रात के 3:15 बजे

जगह- पटौदी, गुड़गांव

सीसीटीवी में कैद हुई गुड़गांव के पटौदी इलाके के एक पेट्रोल पंप की तस्वीरें डरानी वाली हैं. रात के करीब सवा तीन बजे बाइक पर सवार दो लड़के पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं. बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने सफेद शर्ट पहन रखी है और एक बैग भी टांग रखा है, जबिक बाइक चला रहे लड़के की पीठ पर कोई बैग नहीं है. उन्हें देख कर्मचारी पेट्रोल पंप की तरफ बढ़ता है.

Advertisement

दोनों बाइक सवार लड़के पंप अटनडेंट से कुछ बात करते हैं. उसके बाद बाइक चला रहा लड़का कुछ बात करने के बाद चलते हुए कैमरे की जद से बाहर निकल जाता है. इस बीच पेट्रोल पंप का कर्मचारी बाइक में पेट्रोल डालने लगता है. थोड़ी ही देर बाद वो लड़का फिर नजर आता है. वो पंप पर रखे जग को उठाकर उसमें से पानी पीता है. वापस बाइक की ओर जाता है.

लौटते वक्त ही वो अपने बायें हाथ से अपनी शर्ट के नीचे हाथ डालता है और फिर वहां से तमंचा निकालने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर तान देता है. अचानक अपने सामने तमंचा देखकर पंप अटेनडेंट घबरा जाता है. वो उससे मुकाबला करने की कोशिश भी करता है, लेकिन तब तक दूसरा बदमाश भी असलाह निकाल लेता है. उसकी ओर तान देता है.

इसके बाद दोनों बदमाश उसे अपने काबू में कर उसकी जेब से पैसे निकालने लगते हैं. पैसे निकालने के बाद वो एक बार फिर कर्मचारी को धमकाते हैं और फिर बाइक पर सवार हो जाते हैं, जबकि कर्मचारी दूसरी ओर चल देता है. पंप के पास आते ही वो कुछ चीज उठा लेता है और फिर वो पीछे बैठे बदमाश के दे मारता है, लेकिन बदमाश फरार हो जाते हैं.

Advertisement

इस पेट्रोल पंप पर लूट की ये वारदा छह महीने में दूसरी बार हुई है. इससे पहले भी बदमाश इस पंप को अपना निशाना बना चुके हैं. इस मामले में गुड़गांव पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश का दावा भी कर रही है. छह महीने पहले इसी पेट्रोल पंप पर हुई लूट के बदमाशों को पुलिस आज तक नहीं खोज पाई है.

Advertisement
Advertisement