उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल कर पहले वहां रखा कैश लूट लिया और फिर विरोध करने पर पंप के मैनेजर को गोलियों से भून डाला. मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या और लूट की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई.
लूट और हत्या की यह वारदात आजमगढ़ के जलालपुर स्थित पेट्रोल पंप की है. बिहार निवासी रतन झा इस पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत् थे. सुबह करीब 8 बजे के वक्त वह नकदी से भरा बैग लेकर पंप पर खड़े थे. तभी बाइक सवार दो असलाहधारी बदमाश वहां पहुंचे और रतन के हाथ से बैग छीनकर भागने लगे.
इस दौरान मैनेजर ने पैसे को बचाने की नीयत से पास रखे डंडे से लुटेरों पर हमला कर दिया. जिससे खफा होकर लूटेरों ने रतन झा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और मौके का जायजा लिया.
पुलिस अभी तक लूटे गई रकम का खुलासा नहीं कर पाई है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक़ लूटेरे करीब दो लाख की नकदी लेकर फरार हुए हैं. पुलिस अब पंप पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज और फ़िंगर प्रिंट की मदद से बदमाशों का सुराग जुटा रही है.