दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले एक पेट्रोल पंप संचालक पर इन दिनों लगातार जानलेवा हमला हो रहा है. युवक पर कोई अनजान शख्स लगातार फायरिंग कर रहा है. इस बार गोली युवक के कंधे पर लगी है. गनीमत है कि उसकी जान बच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रोहिणी सेक्टर-5 निवासी मलिक परिवार इन दिनों बेहद दहशत में है. डर की वजह घर के इकलौते वारिस पीयूष मलिक पर बार-बार हो रहा जानलेवा हमला है. पेशे से पेट्रोल पंप संचालक पीयूष की पिछले साल दिसंबर में ही शादी हुई है. फरवरी माह में पहली बार पीयूष पर जानलेवा हमला हुआ था.
उस दौरान पार्क में घूम रहे पीयूष पर किसी अनजान हमलावर ने देसी कट्टे से फायरिंग की थी, लेकिन गोली पीयूष को नहीं लगी. जिसके बाद 20 अप्रैल को पीयूष अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे. ठीक उसी वक्त एक बाइक सवार ने पीयूष पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गया.
इस बार गोली पीयूष के कंधे पर लगी. पीयूष को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पीयूष की हालत खतरे से बाहर है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर विजय विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित परिवार ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है. पीयूष पर दो बार हो चुके हमले से परिवार बेहद खौफजदा है.