यूपी एसटीएफ ने कथित तौर पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद को आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एसटीएफ का दावा है कि राशिद पर नवयुवकों को ट्रेनिंग देने का जिम्मा था. उसके पास से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
रची जा रही थी साजिश
पिछले कुछ दिनों से एसटीएफ को यह सूचना मिल रही थी कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कुछ सदस्य आपराधिक षडयंत्र के तहत एक आंतकवादी गिरोह बनाकर बड़ी साजिश की तैयारी कर रहे हैं. उनके निशाने पर यूपी के कई महत्वपूर्ण एवं सवेदनशील स्थानों के अलावा प्रमुख हिन्दू संगठनों के बड़े पदाधिकारी भी थे. इसके लिए वे संगठन को मजबूत कर युवाओं को अस्त्र शस्त्र की ट्रेनिंग भी दे रहे थे.
सूचना के बाद हुई गिरफ्तारी
PFI के ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद के सिद्धार्थनगर जनपद बस्ती से मुंबई जाने की खबर मिली थी. काफी प्रयास के बाद भी उसे लोकेट नहीं किया जा सका. आज दोबारा सूचना प्राप्त हुई कि PFI का ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद जनपद बस्ती में मौजूद है. वह देर रात किसी साधन से लखनऊ के रास्ते मुंबई भागने वाला है. मुंबई में वह पीएफआई के आगामी बैच को ट्रेनिंग देगा. इस सूचना के बाद एसटीएफ की फील्ड ईकाई गोरखपुर व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद को बस्ती के मुडघाट चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाना कोतवाली बस्ती में राशिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 121 ए, 420, 467, 468, 471, 120B के तहत मामला दर्ज किया है. यूपी एसटीएफ द्वारा राशिद से पूछताछ की जा रही है.
फरवरी में हुईं दो गिरफ्तारी
बता दें कि 16 फरवरी को लखनऊ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें कई खुलासे भी हुए थे. पुलिस का दावा था कि ये दोनों लखनऊ को दहलाने की साजिश रच रहे थे और इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया.
वहीं, पीएफआई ने पुलिस के दावे को नकारते हुए झूठी कहानी बनाने की बात कही थी. जबकि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार पीएफआई के इन दो संदिग्ध से भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किए गए थे. एसटीएफ के मुताबिक, दोनों संदिग्धों से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्तौल, 7 कारतूस, 2 पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद हुए थे.