scorecardresearch
 

फिशिंग रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों के एटीएम और बैंक खातों की जानकारी चुरा कर उन्हें चूना लगाया करता था.

Advertisement
X
ये शातिर लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें चूना लगाते थे
ये शातिर लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें चूना लगाते थे

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों के एटीएम और बैंक खातों की जानकारी चुरा कर उन्हें चूना लगाया करता था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्होंने लोगों को चूना लगाने वाले फिशिंग रैकेट के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 22 वर्षीय पप्पू मंडल और धनंजय शामिल है. पप्पू ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की है, जबकि धनंजय पत्रकारिता में स्नातक है.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोगों को फोन किया करते थे और अपने आप को भारतीय रिजर्व बैंक का कर्मचारी बताकर उन्हें विश्वास में लेते थे. उसके बाद ये लोगों से उनके बैंक खाते का एटीएम पिन और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आदि हासिल करते थे. साथ ही बैंक संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा भी करवा लिया करते थे.

पुलिस के मुताबिक इन सब जानकारियों को हासिल करने के बाद दोनों आरोपी उनके बैंक खातों से कुछ पैसा अपने बैंक खाते में और कुछ पैसा ई-वालेट में ट्रांसफर कर देते थे. ई-वालेट में ट्रांसफर किए गए पैसे से ये दोनों आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग किया करते थे.

पुलिस ने बताया कि पप्पू दिल्ली के गौतम नगर का रहने वाला है. इस मामले में 25 नवंबर 2015 को पप्पू की गिरफ्तारी हुई थी. जबकि पप्पू की निशानदेही पर ही धनंजय को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement