दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में युवती से फोन और सोने की चेन छीनने वाले आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई. भीड़ ने आरोपी को पकड़कर मंगोलपुरी थाने के पास ही उसकी जमकर पिटाई की थी. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.
मृतक आरोपी का नाम रमेश (20) था. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 12 जुलाई की रात वह अपनी बहन के साथ मंगोलपुरी इलाके से घर की ओर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में एक स्कूटर पर सवार होकर आए दो युवकों ने चाकू की नोक पर उनका फोन और सोने की चेन छीन ली.
दोनों बहनों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों के दो और साथी वहां आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. पीड़िताओं के शोर मचाने पर एक आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद लोगों ने आरोपी रमेश को पकड़ लिया, जबकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे.
भीड़ ने रमेश की जमकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से उसे छुड़ाया और अस्पताल ले गई. इलाज के दौरान ही रमेश की मौत हो गई. पुलिस ने रमेश की मौत के मामले में FIR दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ बयान देने की बात कह रही है.