यूपी के मुजफ्फरनगर में एक पशु चिकित्सक ने एक दिव्यांग महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़ित महिला की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी. वह न बोल पाती है, न ही सुन पाती है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के बुढाना कोतवाली इलाके में रहने वाली महिला ने इलाके के पशु चिकित्सक रामनिवास को अपने घर में बीमार भैंस को दिखाने के लिए बुलाया था. वह जिस वक्त पहुंचा महिला के परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. इस मौके का फायदा उठाकर उसने रेप कर दिया.
एसपी क्राइम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि परिजनों के आने के बाद महिला ने इशारों से पूरी वारदात को बयां कर दिया. इसके बाद पीड़िता के पति ने थाने में तहरीर दी है. इसके आधार पर आरोपी पशु चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.