कोच्चि के पास नेदुमबस्सेरी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में एयर पिस्टल सहित कुछ हथियार और मादक पदार्थ पाए बरामद किए गए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोच्चि पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई अड्डा परिसर के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के पास पार्किंग एरिया से चाकू और कुछ छर्रे भी बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि हथियारों के साथ कुछ टैबलेट भी पाए गए हैं लेकिन अधिकारी अब तक पता नहीं लगा पाए हैं कि वे असल में क्या हैं. उनके मादक पदार्थ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.