साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में एक विदेशी महिला सड़क पर पैदल जा रही थी. मोबाइल पर बात करती हुई महिला का पीछा करने वाले बदमाश ने पास में ही बाइक पर हो रही पुलिस पैट्रोलिंग के बावजूद लूट को अंजाम दे दिया. पुलिस सुस्त रही, लेकिन पब्लिक ने बदमाश को दबोच लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मालवीय नगर आरडब्ल्यूए ने बहादुर लड़कों को सम्मानित करने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर में एक विदेशी महिला सड़क पर मोबाइल पर बातें करती हुई जा रही थी. वह जैसे ही सड़क से हटकर एक गली में पहुंची, मौका देख बदमाश ने उस पर हमला कर दिया. महिला से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा. महिला ने उसका विरोध किया, तो बदमाश उसके साथ मारपीट करने लगा. महिला की शोर सुनकर पास के पार्क में खेल रहे कुछ लड़के वहां पहुंच गए.
लड़कों को देखकर बदमाश भागने लगा. लड़कों ने उसका पीछा करके पकड़ लिया. सही समय पर लड़कों की मदद से बदमाश तो पकड़ में आ गया लेकिन हैरानी की बात है कि इस पॉश इलाके में हुई वारदात में दिल्ली पुलिस कहीं नजर नहीं आई. महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. मालवीय नगर आरडब्ल्यूए ने सभी लड़कों को सम्मानित करेगी. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.