scorecardresearch
 

PM का राष्‍ट्र के नाम संदेश, शांति बनाए रखें

गैंगरेप के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. लोगों के गुस्‍से को जायज बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार सुबह राष्‍ट्र के नाम संदेश दिया. उन्‍होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

गैंगरेप के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. लोगों के गुस्‍से को जायज बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार सुबह राष्‍ट्र के नाम संदेश दिया. उन्‍होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं समाज के सभी पक्षों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें और हमारे प्रयासों में हमारी मदद करें.’ उन्‍होंने कहा, ‘मैं आप सब को भरोसा दिलाता हूं कि इस देश की सभी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि गैंगरेप की घटना से सभी दुखी हैं और मैं स्‍वयं बेटियों का पिता होने के नाते घटना की गंभीरता को समझ सकता हूं. उन्‍होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

मनमोहन सिंह ने कहा कि हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा.

Advertisement
Advertisement