राजधानी दिल्ली के द्वारका में पुलिस की बदमाशों के साथ भिड़ंत के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को चोट लगी है. द्वारका सेक्टर 23, इलाके की थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई हुई जिसमें जान जोखिम में डाल चोरी की हुई गाड़ी के शीशे तोड़कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला को चोट भी लगी है. द्वारका के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से गुरुग्राम, दिल्ली और बहादुरगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का पता चला है. पुलिस के मुताबिक बदमाश जिम के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी करके यूपी भेजते थे.
एसीपी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में पुलिस की टीम ने बदमाशों के पास से बहादुरगढ़ से चुराई गई गाड़ी और पालम गांव थाना इलाके से चुराई गई एक मोटर साइकिल भी बरामद की है. पुलिस को इन बदमाशों की गिरफ्तारी से ऑटो लिफ्टिंग के 8 मामलों का पता चला है.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में बुलंदशहर यूपी का रहने वाला प्रमोद उर्फ गुड्डू और धरमपुरा नजफगढ़ का रहने वाले प्रवीण उर्फ डॉक्टर शामिल है. ये जिस गाड़ी से जा रहे थे वह गाड़ी हरियाणा के बहादुरगढ़ सिटी थाना इलाके से चुराई गई थी.
ये दोनों स्विफ्ट कार से द्वारका पहुंचे थे, जहां पुलिस टीम ने इन्हें ट्रैप कर लिया. पकड़ने के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच खूब हाथापाई भी हुई. जिसमें सब इंस्पेक्टर विवेक मंडोला को चोट लगी. सब इंस्पेक्टर ने गाड़ी के अंदर घुसकर युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि ये लोग दिल्ली और हरियाणा में वारदात करते हैं और चोरी की गाड़ी को यूपी में डिस्पोजल करते हैं.