scorecardresearch
 

गुजरात: शराब पार्टी करते पकड़े गए NID के छात्र, 14 लड़कियों में 1 विदेशी भी शामिल

गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) में छापेमारी कर पुलिस ने 29 छात्रों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए छात्रों में 1 विदेशी छात्रा समेत 14 लड़कियां भी शामिल हैं.

Advertisement
X
अखबार के पन्नों से मुंह छुपाते मिले NID छात्र
अखबार के पन्नों से मुंह छुपाते मिले NID छात्र

Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) में छापेमारी कर पुलिस ने 29 छात्रों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए छात्रों में 1 विदेशी छात्रा समेत 14 लड़कियां भी शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक, शराब पार्टी की सूचना मिलने के बाद उन्होंने शुक्रवार रात एनआईडी के हॉस्टल में छापा मारा था. हॉस्टल में मौज-मस्ती और शराब के नशे में धुत लड़के-लड़कियां शराब पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने पार्टी में मौजूद 14 छात्राओं समेत 29 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के वहां पहुंचने पर सभी छात्र टेबल आदि के नीचे घुस अपना मुंह छुपाने लगे.

पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलों के साथ-साथ 6 शराब की भरी हुई बोतलें भी बरामद की हैं. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में पुलिस को एनआईडी में छात्रों के शराब पीने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने एनआईडी प्रशासन को इस बारे में सचेत किया था. इसके बावजूद एनआईडी प्रशासन ने छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

शुक्रवार रात एक बार फिर पुलिस को इस बारे में सूचना मिली. पुलिस ने सूचना मिलते ही हॉस्टल में छापेमारी करने के बाद 29 छात्रों को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस सभी छात्रों का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने वाली है. अब देखना होगा एनआईडी प्रशासन आरोपी छात्रों पर क्या कार्रवाई करता है. वहीं शराबबंदी वाले राज्य में छात्रों की शराब पार्टी भी प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.

Advertisement
Advertisement