scorecardresearch
 

पंजाब से 3 कश्मीरी छात्र गिरफ्तार, विस्फोटक और AK-47 बरामद

संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के छात्रावास पर छापा मारा था. उन्होंने बीटेक (सिविल) के सेकेंड समेस्टर के छात्र जाहिद गुलजार के कमरे से एक असॉल्ट राइफल समेत दो हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं.

Advertisement
X
गिरफ्तार छात्र (फोटो-ANI)
गिरफ्तार छात्र (फोटो-ANI)

Advertisement

पंजाब पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में बुधवार को तीन छात्रों को गिरफ्तार कर जालंधर में कश्मीरी आतंकी संगठन अंसार गज़वात-उल-हिंद के मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने यहां एक बयान में बताया कि जालंधर के बाहरी हिस्से शाहपुर में स्थित सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैंनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्रवास से छात्रों को पकड़ा गया है.

संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के छात्रावास पर छापा मारा था. उन्होंने बीटेक (सिविल) के सेकेंड समेस्टर के छात्र जाहिद गुलजार के कमरे से एक असॉल्ट राइफल समेत दो हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं. गुलजार जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के अवंतीपुरा के राजपुरा का रहने वाला है.

गुलजार को मोहम्मद इदरिस शाह उर्फ नदीम और युसूफ रफीक भट के साथ गिरफ्तार किया गया है. शाह पुलवामा का रहने वाला है जबकि रफीक पुलवामा के नूरपुरा का निवासी है. डीजीपी ने कहा कि यह गिरफ्तारियां विभिन्न जानकारियों के आधार पर की गई हैं. इस तरह की सूचनाएं थीं कि कुछ आतंकी संगठनों या व्यक्तियों की जम्मू कश्मीर और पंजाब में मौजूदगी है और वे गतिविधियां कर रहे हैं.

Advertisement

इस संबंध में जालंधर के सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है. अरोड़ा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पंजाब पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ करीब से काम कर रही है ताकि पंजाब और जम्मू कश्मीर में इन संगठनों/व्यक्तियों की साजिश और नेटवर्क का भाडांफोड़ किया जा सके.

डीजीपी ने कहा कि अंसार गज़वात-उल-हिंद से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ और जालंधर में हथियारों की जब्ती उस साजिश का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान की आईएसआई भारत की पश्चिमी सीमा पर आतंकवाद का प्रसार करना चाहती है.

गौरतलब है कि हाल में पटियाला के बनूर से पंजाब पुलिस ने जम्मू कश्मीर के शोपियां निवासी गाजी अहमद मलिक को हिरासत में लिया था, जहां वह आर्यन्स ग्रुप पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहा था.

उन्होंने बताया कि यह मालूम पड़ा था कि गाजी आदिल बशीर शेख के संपर्क में था. शेख जम्मू कश्मीर का विशेष पुलिस अधिकारी था जो श्रीनगर में पीडीपी विधायक के घर से सात राइफलों के साथ फरार हो गया था. ऐसा शक है कि वह हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है. गाजी को बाद में आगे की तहकीकात के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement