scorecardresearch
 

दंतेवाड़ा में पांच नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जिले के कुआकोंडा और पालनार क्षेत्र में पुलिस ने पांच नक्सलियों को हिड़मा, पाण्डू, गाली, जोगा और कोसा को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
दंतेवाड़ा में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
दंतेवाड़ा में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जिले के कुआकोंडा और पालनार क्षेत्र में पुलिस ने पांच नक्सलियों को हिड़मा, पाण्डू, गाली, जोगा और कोसा को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोखपाल गांव के साप्ताहिक बाजार से नक्सलियों को दैनिक उपयोग के सामान की पूर्ति होने की जानकारी मिल रही थी. जानकारी के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को मोखपाल के करीब मार्गों पर गोपनीय तौर पर तैनात किया गया था.

इस अभियान में पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के दल ने पालनार में माओवादी कोसा को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ सड़क की खुदाई करने और जंगल में गड्डा खोदकर स्पाइक रॉड लगाने के आरोप हैं.

निशाने पर सहायक पुलिस आरक्षक
नक्सल प्रभावित इलाकों में सहायक पुलिस आरक्षक इन दिनों नक्सलियों के निशाने पर हैं. उनके अपहरण और हत्या में बढ़ोतरी ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि सहायक आरक्षक बस्तर क्षेत्र के माटी बेटे हैं. वह इस क्षेत्र से भंलिभाति परिचित हैं.

उन्होंने कहा कि सहायक आरक्षक यदि पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं तब वह ज्यादा सतर्क हों और कोशिश करें कि वह कार्यक्रमों में कम ही शामिल हों. यदि जंगल के भीतर जाना हो तब और सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement