उत्तराखंड में एक सफाईकर्मी बाथरूम में चोरी-छिपे महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. दफ्तर कर्मियों ने पहले तो आरोपी सफाईकर्मी की जमकर पिटाई की, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जमानत मिल गई.
चौंकाने वाली यह घटना राजधानी देहरादून की है. आरोपी सफाईकर्मी का नाम संजय नेगी है. पौड़ी का रहने वाला संजय वर्तमान में कौलागढ़ में रहता है. संविदाकर्मी संजय सर्वे ऑफ इंडिया दफ्तर में बतौर सफाईकर्मी कार्यरत है. पुलिस के मुताबिक, संजय पिछले कई दिनों से बाथरूम में महिलाओं की अश्लील क्लिपिंग बना रहा था.
दफ्तर में काम करने वाली महिलाओं की मानें तो संजय बाथरूम के रोशनदान से चोरी-छिपे उनके अश्लील वीडियो बना रहा था. सोमवार को इस घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब एक महिला बाथरूम गई. इसी दौरान महिला की नजर रोशनदान में रखे कैमरे पर पड़ी. महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
जिसके बाद कर्मचारियों ने पहले तो रंगे हाथों पकड़े गए संजय की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कैंट थाने के प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में कई अश्लील वीडियो क्लिप भी मिली हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.