पंजाब के मुक्तसर में बीते 25 मार्च को दलित महिला के अपहरण के बाद रेप के मामले में शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला को आरोपी ने उसके ऑफिस के बाहर से अगवा कर लिया था. वारदात के एक महीने बाद मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई.
सामने आई थी सीसीटीवी फुटेज
इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. वीडियो में आरोपी 24 साल की दलित महिला का हाथ पकड़कर उसे जबरन खींच रहा था. इस दौरान उसके पास से कई गाड़ियां गुजरी, लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया. महिला ने पुलिस में दर्ज अपने बयान में बताया था कि वीडियो में साफ दिख रहे शख्स ने एक फार्महाउस में उसके साथ रेप किया और अगले दिन जान की धमकी देकर छोड़ दिया.
एससी कमीशन ने पुलिस को किया तलब
मामला सामने आने के बाद पीड़िता और उसके पिता ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एससी कमीशन) में शिकायत की. इसपर संज्ञान लेते हुए कमीशन ने मुक्तसर के आला पुलिस अफसरों को तलब किया था और आरोपी की गिरफ्तारी में देरी के लिए स्पष्टीकरण मांगा था.