scorecardresearch
 

ढाका कैफे हमला: 5 आतंकवादी गिरफ्तार, साजिशकर्ता की पहचान

ढाका कैफे हमले में संलिप्तता को लेकर जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 875 ग्राम से अधिक विस्फोटक पदार्थ और 25 डेटोनेटर बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले के दूसरे साजिशकर्ता की पहचान भी कर ली है. इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement
X
जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य गिरफ्तार
जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य गिरफ्तार

ढाका कैफे हमले में संलिप्तता को लेकर जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 875 ग्राम से अधिक विस्फोटक पदार्थ और 25 डेटोनेटर बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले के दूसरे साजिशकर्ता की पहचान भी कर ली है. इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई थी.

नवगठित पुलिस इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने कहा कि हमारी आतंकवाद निरोधक इकाई ने ढाका के दारूसलाम क्षेत्र में तड़के छापा मारकर नव जेएमबी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया. शुरूआती पूछताछ के दौरान पांचों ने एक जुलाई के गुलशन कैफे हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

इस हमले में 17 विदेशियों सहित 22 लोगों की मौत हुई थी. वे नये हमले के लिए बम बनाने वाली अनिर्मित सामग्री लेकर ढाका में घुसे थे. पुलिस ने हमले के दूसरे साजिशकर्ता की पहचान उसके सांगठनिक नाम मरजान से की है. हमें उसकी तस्वीर मिली है. इसी शख्स ने अपने फेसबुक एकाउंट पर हमले की तस्वीरें अपलोड की थीं.

उसका पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है. गुलशन हमले के साजिशकर्ताओं ने खुफिया एप की मदद से मरजान को हमले की तस्वीरें भेजी थीं. यह ताजा घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब दो दिन पहले अपराध रोधी प्रमुख रैपिड एक्शन बटालियन ने जेएमबी के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया था.

Advertisement
Advertisement