scorecardresearch
 

गाजियाबादः पुलिस के हत्थे चढ़ा 'ऑनलाइन लुटेरा'

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने झारखंड के धनबाद के रहने वाले एक ऑनलाइन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी फोन से सारी जानकारी लेकर नकली एटीएम कार्ड बना लेता था. आरोपी पहले भी साइबर क्राइम के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने झारखंड के धनबाद के रहने वाले एक ऑनलाइन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी फोन से सारी जानकारी लेकर नकली एटीएम कार्ड बना लेता था. आरोपी पहले भी साइबर क्राइम के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

आरोपी का नाम रोहित दत्ता है. मूल रुप से धनबाद का रहने वाला रोहित बेहद शातिर अपराधी है. ठगी की वारदात को फोन से अंजाम देने वाला रोहित किसी भी अनजान शख्स को फोन कर उससे एटीएम संबंधी जानकारी ले लेता था. जिसके बाद रोहित एटीएम क्लोनिंग कर नकली एटीएम कार्ड बनाकर ऑनलाइन खरीददारी करता था.

गाजियाबाद के शास्त्री नगर में इसी साल अगस्त में रोहित ने 65 हजार की ऐसी ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में रोहित बंगलुरु में जेल भी जा चुका है. रोहित की गिरफ्तारी के बाद साइबर क्राइम से जुड़े तकरीबन आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों की माने तो झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों से ये लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसके कारण यह लोग आसानी से पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते हैं.

Advertisement
Advertisement