गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी बदमाश की जमकर पिटाई की.
घायल कांस्टेबल का नाम रोहित है. रोहित की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. पुलिस के मुताबिक, गंगाराम नामक बदमाश और उसका एक साथी कांस्टेबल रोहित के पड़ोसी से मारपीट करने के बाद उसका बैग लूटकर भाग रहे थे. लूटपाट होती देख रोहित पड़ोसी को बचाने के लिए वहां पहुंच गया.
बदमाशों ने खुद को घिरता देख रोहित पर गोली चला दी. गोली लगने के बावजूद रोहित ने बदमाशों का पीछा किया और गंगाराम को दबोच लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने गंगाराम की जमकर पिटाई की. पुलिस ने गंगाराम के कब्जे से दो अवैध पिस्टल भी बरामद की हैं.
गंगाराम की मानें तो लूटपाट की घटना को उसके दो अन्य साथियों ने अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए गंगाराम की निशानदेही पर दोनों फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.