दिल्ली के महरौली में वाइन शॉप मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की.
गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम पंकज और धर्मेंद्र हैं. दिल्ली पुलिस ने वाइन शॉप के मैनेजर ब्रजभूषण (43 वर्ष) के कत्ल की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पैसों के लिए मैनेजर की हत्या की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने गलतफहमी में ब्रजभूषण का कत्ल किया था. उन्हें लगा था कि ब्रजभूषण वाइन शॉप का सारा कैश हर रोज अपने साथ घर लेकर जाते हैं.
इसी के चलते उन्होंने ब्रजभूषण को लूटने का प्लान बनाया. वारदात वाली रात यानी 20 दिसंबर की रात उन्होंने मैनेजर ब्रजभूषण का पीछा किया और उनके घर के पास पहुंचते ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. ब्रजभूषण पर चाकुओं से भी हमला किया गया था. घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कत्ल की वारदात कैद हो गई. बताते चलें कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की. फिलहाल पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.