scorecardresearch
 

पटनाः थाई नागरिक के पास मिले 1 करोड़ 20 लाख के प्रतिबंधित नोट

आईबी की सूचना पर पटना एयरपोर्ट से दो विदेशी नागरिकों को प्रतिबंधित नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 1 करोड़ 20 लाख रुपये के 500 के नोट बरामद किए गए हैं. सीआईएसएफ और आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
गिरफ्त में आया थाई नागरिक और बरामद रकम
गिरफ्त में आया थाई नागरिक और बरामद रकम

Advertisement

आईबी की सूचना पर पटना एयरपोर्ट से दो विदेशी नागरिकों को प्रतिबंधित नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 1 करोड़ 20 लाख रुपये के 500 के नोट बरामद किए गए हैं. सीआईएसएफ और आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गुरुवार को आईबी से मिली खुफिया जानकारी के बाद थाइलैंड के दो नागरिकों को इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही पुराने नोटों की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक, सीआईएसएफ और आयकर विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर जब थाइलैंड निवासी शुवात्चाई परिथान और उसके एक साथी के सामान की तलाशी ली, तो सभी दंग रह गए.

जांच टीम ने आरोपियों के पास मिले 5 बैग्स से 1 करोड़ 20 लाख रुपये के 500 के प्रतिबंधित नोट बरामद किए. जिसके बाद शुवात्चाई परिथान से रकम के बारे में पूछताछ की गई लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाया. वहीं शुवात्चाई परिथान बार-बार अपने बयान बदल रहा था. परिथान ने बताया कि उसे पटना से बोधगया जाना था.

Advertisement

वह इन रुपयों को महाबोधि मंदिर ट्रस्ट में दान करने जा रहा था. जब दान के संबंध में उससे पूछा गया कि उसकी मंदिर ट्रस्ट से कब और कैसे बातचीत हुई, तो उसने इन सवालों पर चुप्पी साध ली. दान देने संबंधी दस्तावेजों की मांग पर भी वह कोई दस्तावेज सामने नहीं रखा पाया. खुद को फंसता देख उसने बयान बदलते हुए कहा कि यह रुपये उसके एक दोस्त के हैं.

दोस्त की जानकारी मांगे जाने पर वह फिर चुप हो गया. फिलहाल जांच टीम इसे कालाधन मान रही है. दोनों आरोपियों से जांच टीम लगातार पूछताछ कर रही है. टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम एक थाई नागरिक के पास कैसे आई. वहीं, आरोपी विदेशी नागरिक भारत आकर इस रकम को किसे और कहां देने जा रहा था.

Advertisement
Advertisement