छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने 90 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोटों को जमा करवाने पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद रुपये नक्सलियों के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, रायपुर में एसआईबी की टीम को बैंक ऑफ इंडिया की देवेंद्र नगर शाखा में नक्सलियों का पैसा जमा करवाने की सूचना मिली. टीम ने फौरन हरकत में आते हुए पैसा जमा करवाने आए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 90 लाख रुपये के 500 और 1000 के नोट बरामद किए.
बरामद रकम को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. एसआईबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मीडिया संस्थान से जुड़े हुए हैं. दरअसल आरोपी किशोर वाधवानी गुटखा व्यवसाय से जुड़े हैं और दबंग दुनिया नामक एक अखबार के मालिक हैं. वहीं गिरफ्त में आया दूसरा शख्स कपिल भटनागर कथित संस्थान का कर्मचारी है.
एसआईबी और आयकर विभाग मीडिया संस्थान से जुड़े मनीष मिश्रा और राजेश दुबे से भी पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि नक्सलियों के प्रतिबंधित नोटों को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी इन्हीं लोगों पर थी. पुलिस आरोपियों के नक्सली कनेक्शन की भी जांच कर रही है.