यूपी के मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में गोकशी को लेकर हंगामा हुआ है. यहां पुलिस ने गोकशी की सूचना पर तीन लोगों को पकड़ा था. पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों को तोड़ दिया. मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में गोकशी हो रही है. इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गांव में जुटी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी. इसके बाद भीड़ ने आरोपियों को पुलिस से छुड़ा लिया. इलाके में पुलिस तैनात है.
बताते चलें कि सोमवार को सहारनपुर के देवबंद थाना के तलहेड़ी बुजुर्ग गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर भी गोकशी करने वाले तीन लोगों ने गोलीबारी कर दी. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया, जबकि एक फरार हो गया. मौके से गोमांस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए थे. पुलिस इस मामले की जांच के साथ फरार युवक की तलाश कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया था कि पुलिस को सूचना मिली कि तलहेड़ी बुजुर्ग गांव के एक मकान में गोकशी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. दो लोगों को मौके से दबोच लिया.
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति मौका पाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. मौके से करीब 15 किलो मांस के अलावा कटान के उपकरण बरामद हुए हैं. गिरफ्त में आए लोगों से एक चाकू और तमंचा भी मिला है. मांस की जांच के लिए इसका सैंपल भेजा गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ हो रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.